घटना जयपुर की जैकब रोड की है। यहां एक तांगेवाले ने अपना घोड़ा बांध रखा था, लेकिन अचानक गर्मी के कारण घोड़ा बेकाबू हो गया। घोड़े के मालिक ने घोड़े के मुंह पर चारा बांध रखा था। घोड़ा जैसे ही भागने लगा तो चारे का कपड़ा उसकी आंखों के सामने आ गया। इसके बाद घोड़ा और भी घबरा गया और कई मोटरसाइकलों को टक्कर मारते हुए सामने से अपनी कार में आ रहे कार के बोनट पर चढ़ते हुए सामने का शीशा तोड़ते हुए जोशी की सीट के बगल में आ बैठा। स्थानीय लोगों ने मुश्किल से घोड़े को कार की सीट से बाहर निकाला। इस दौरान कार चालक के हाथ-पैर पर हल्की चोट आई। घोड़ा भी बुरी तरह से घायल हो गया। कार क्षतिग्रस्त हो गई।
(Photo and Video Courtesy : YoTube)