जलपाईगुड़ी में 300 वर्ष पुराना मंदिर जलकर राख

शनिवार, 17 फ़रवरी 2018 (13:52 IST)
जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले के शिकारपुर में शुक्रवार रात 300 वर्ष पुराना भवानी पाठक मंदिर जल कर राख हो गया।
 
मंदिर के काफी सुदुरवर्ती क्षेत्र में होने के कारण दमकल विभाग के कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच पाए और उनके पहुंचने से पहले ही यह जलकर पूरी तरह राख हो गया। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
 
राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देब, जिलाधिकारी रचना भगत और पुलिस महानिरीक्षक राजेश यादव ने घटनास्थल का दौरा किया है। आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन माना जा रहा है कि दीए के कारण ही मंदिर में आग लगी होगी।
 
यह मंदिर सन्यासी विद्रोह के नेता भवानी पाठक का था जो ब्रिटिश काल में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्षरत थे और उन्हें काफी लोगों तथा ग्रामीणों का समर्थन हासिल था। (वार्ता)
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी