एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार तड़के इमारत के भीतर परिसर में आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर दमकल गाड़ियां पहुंच गईं, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। इस साल फरवरी में भी आतंकवादियों ने ईडीआई इमारत को निशाना बनाया था। 48 घंटे तक चले उस अभियान में एक सैन्य अधिकारी सहित 2 सैनिक, संस्थान का 1 कर्मचारी और 3 आतंकवादी मारे गए थे। (भाषा)