जम्मू-कश्मीर के पंपोर में गोलीबारी, तलाशी अभियान जारी

सोमवार, 10 अक्टूबर 2016 (11:53 IST)
श्रीनगर। कश्मीर के पंपोर इलाके में एक सरकारी इमारत के भीतर छुपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की बीच मुठभेड़ में सोमवार को सेना का एक जवान घायल हो गया। यहां पर इस साल फरवरी में एक आत्मघाती हमला देखने को मिला था। माना जा रहा है कि 2 या 3 आतंकवादी सोमवार को तड़के उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआई) की इमारत में घुस गए।


रक्षा प्रवक्ता ने यहां पर बताया कि पंपोर में इमारत के भीतर छिपे आतंकवादियों की गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सफाए के लिए चलाए जा रहे अभियान के जारी होने के कारण विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
 
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार तड़के इमारत के भीतर परिसर में आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर दमकल गाड़ियां पहुंच गईं, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। इस साल फरवरी में भी आतंकवादियों ने ईडीआई इमारत को निशाना बनाया था। 48 घंटे तक चले उस अभियान में एक सैन्य अधिकारी सहित 2 सैनिक, संस्थान का 1 कर्मचारी और 3 आतंकवादी मारे गए थे। (भाषा)
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें