जम्मू। जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में सेना के एक जवान ने शनिवार को अपनी सर्विस राइफल से कथित रूप से खुद को गोली मार ली जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 36 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान माणिक कुम ने पनामा चौक स्थित 213 पारगमन शिविर में शनिवार सुबह खुद को गोली मार ली।
उन्होंने बताया कि गोली उसके गले में लगी। उसे सतावरी में सैन्य अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (वार्ता)