कश्मीर में मुर्गा-मटन सस्ता, सब्जियां हुई महंगी

सोमवार, 15 सितम्बर 2014 (16:17 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बाढ़ के चलते शादी समारोह रद्द होने से मुर्गा, बकरा के स्टाक जमा हो गए हैं, इसके चलते कश्मीर घाटी में मुर्गा और मटन के भाव गिर गए हैं, जबकि सब्जियों की भारी कमी से इनके दाम आसमान छू रहे हैं।
 
शहर के सौरा इलाके में चिकन 50 रुपए किलो के भाव पर बिक रहा है। यह इलाका बाढ़ से अप्रभावित है, लेकिन बाढ़ग्रस्त इलाके से आए लोगों से यह इलाका भर गया है। 
 
राज्य के कम से कम छह जिलों में बाढ़ आने से घाटी के ज्यादातर इलाकों में शादी समारोहों को रद्द करना पड़ा है। कश्मीर में सितंबर और अक्टूबर का महीना शादी के लिहाज से अति व्यस्त होता है। शाही समारोहों के रद्द होने से मटन और पोल्ट्री डीलरों के पास भेड़, बकरों और मुर्गे आदि का अतिरिक्त स्टाक जमा हो गया है और चारे के खर्च से बचने के लिए वे इन्हें सस्ते दामों पर बेच रहे हैं।
 
पोल्ट्री डीलर अब्दुल रहमान ने कहा, चारे की कमी के चलते हम इसे लागत से कम मूल्य पर बेच रहे हैं। जहां इससे कुछ रकम वसूल हो जाएगी, वहीं इससे लोगों को खाद्य सामग्री की कमी की समस्या से भी उबरने में मदद मिलेगी। इन दिनों रहमान की दुकान पर भारी भीड़ लगी है क्योंकि लोग सस्ते में चिकन का लुत्फ उठाना चाहते हैं।
 
नल्लाह मार रोड के एक मटन डीलर ने बताया कि आम दिनों में मटन 360 रुपए किलो के भाव बिकता है, लेकिन अभी यह 300 रुपए किलो पर उपलब्ध है।
 
उसने कहा, मैंने दो शादी समारोहों के लिए कई भेड़ें खरीदी थीं, लेकिन शादी समारोह निरस्त होने की वजह से मैं इन भेड़ों को ज्यादा दिनों तक अपने पास नहीं रख सकता क्योंकि इन्हें खिलाने के लिए मेरे पास चारा नहीं है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें