कश्मीर में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

बुधवार, 27 जनवरी 2016 (18:55 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कोकरनाग में मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने के खिलाफ बुधवार को अनंतनाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसूगैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।
अनंतनाग में लोग विशेषकर युवा सड़कों पर उतरकर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद जब प्रदर्शनकारी मुख्य चौक की तरफ बढ़ने लगे तो पहले से तैनात सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन पर लाठीचार्ज किया। 
 
लाठीचार्ज करने पर प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव करना शुरू कर दिया इसके बाद सुरक्षाबलों को उन्हें खदेड़ने के लिए आंसूगैस के गोले छोड़े। इस दौरान दुकानें एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़कों पर यातायात नदारद रहा।
 
हालांकि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सामान्य रूप से चल रहा था। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों एवं बैंकों में भी कामकाज प्रभावित रहा और छात्र कोचिंग स्थानों में भी नहीं जा सके। उल्लेखनीय है कि कोकरनाग में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मुश्‍ताक अहमद मारा गया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें