आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दस्ते (एसओजी) ने आमिर हुसैन, आसिफ अब्दुल्ला और अकील अहमद नामक 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन आतंकवादियों ने यह कबूल किया कि उन्हें युवाओं की आतंकवादी गुटों में भर्ती के अलावा सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड और अन्य हमले करने का काम सौंपा गया था।
आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों को बताया कि वे हिजबुल के शीर्ष आतंकवादियों के संपर्क में थे और उन्हें कुछ हथियार तथा गोला-बारूद मुहैया कराया गया था। उन्होंने स्वीकार किया कि मुठभेड़ स्थल पर वे पथराव करते थे लेकिन उन्होंने ग्रेनेड या किसी अन्य तरीके से हमला नहीं किया। आतंकवादियों ने अनंतनाग में चुनाव विरोधी पोस्टर लगाने की बात भी कबूली।