सांबा चौकी पर प्रशिक्षण के दौरान ग्रेनेड विस्फोट में बीएसएफ अधिकारी की मृत्यु, चार घायल

Webdunia
सोमवार, 19 नवंबर 2018 (23:30 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित एक चौकी पर सोमवार को हुए ग्रेनेड विस्फोट में बीएसएफ के एक सहायक कमांडेंट की मृत्यु हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए। बीएसएफ के आईजी रामअवतार ने कहा कि एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान सांबा सेक्टर में एक चौकी पर दुर्घटनावश एक ग्रेनेड में विस्फोट हो गया।
 
आईजी ने बताया कि इस घटना में एक सहायक कमांडेंट की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। रिपोर्टों के अनुसार यह विस्फोट सीमा चौकी (बीओपी) मंगू चक में शाम लगभग 5 बजकर 20 मिनट पर हुआ। इस चौकी पर बीएसएफ की 173वीं बटालियन तैनात है।
 
अवतार ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर है। मृतक की पहचान सहायक कमांडेंट जब्बार सिंह के रूप में हुई है। घायलों में 2 निरीक्षक और 2 उपनिरीक्षक शामिल हैं। इससे पूर्व अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त अरुण मन्हास ने बताया था कि मंगू चक में हुए विस्फोट में एक सहायक कमांडेंट की मौत हो गई, जबकि 3 जवान घायल हो गए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख