जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

सोमवार, 29 मई 2017 (23:22 IST)
जम्मू-नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह और डोडा क्षेत्रों में आज मध्यम तीव्रता के दो भूकंप आए, जिनके झटके राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए।
 
अधिकारियों ने बताया कि पहला भूकंप शाम 7 बजकर 23 मिनट पर भद्रवाह क्षेत्र में आया जिसकी तीव्रता रिक्टेर स्केल पर 4.7 मापी गई। दूसरा भूकंप शाम 7 बजकर 48 मिनट पर भद्रवाह घाटी में आया, जिसकी तीव्रता 3.2 थी। डोडा, भलेस्सा, मलवाना और मरमात के हिस्सों सहित भद्रवाह घाटी से लगे इलाकों में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया।
 
भद्रवाह के कुछ इलाकों में घबराए लोग अपने घरों से बाहर भाग गए। वे तब इफ्तार की तैयारी कर रहे थे। डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद शाहिद ने कहा, हम अपने सभी पुलिस चौकियों और साथ ही स्थानीय सूत्रों से सूचना जुटा रहे हैं लेकिन इस समय जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र दस किलोमीटर की गहराई पर था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें