भारतीय सेना ने विफल किया POK की ओर से घुसपैठ का बड़ा प्रयास, 4 आतंकवादी ढ़ेर

Webdunia
शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018 (00:31 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के जंगल में सेना के चौकस जवानों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की ओर से घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को विफल करते हुए 4 आतंकवादी को ढ़ेर कर दिया।


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना के गश्ती दल ने बारामूला के बोनियार जंगल में नियंत्रण रेखा को पार कर घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को रोकने की कोशिश की। सेना के जवानों ने उन्हें चेतावनी देते हुए रुकने और आत्मसमर्पण करने को कहा तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरु कर दी।

सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें चार आतंकवादी मारे गए। सूत्रों के मुताबिक मारे गये सभी आतंकवादियों के शवों को बरामद कर लिया गया है तथा घटनास्थल से हथियार और गोले बारूद बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में सेना का सर्च अभियान अभी जारी है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख