अन्नाद्रमुक प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने बताया, अम्मा (जयललिता) की तबियत ठीक है। भगवान ने उन्हें अच्छा स्वास्थ्य दिया है और हमें इसकी खुशी है। इस बीच, विजय ने कहा कि जयललिता के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और वे जल्द ही काम पर लौटेंगीं।
उन्होंने कहा, मैं विशेष तौर पर मुख्यमंत्री के लिए कैलाश पर्वत की मानसरोवर झील से पवित्र जल लेकर आया हूं। अम्मा के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। बहुत जल्द वे अस्पताल से बाहर आएंगी और काम करना शुरू करेंगीं। (भाषा)