पायलट ने उड़ान के दौरान महिला सहकर्मी को जड़ा थप्पड़

Webdunia
बुधवार, 3 जनवरी 2018 (23:30 IST)
मुंबई। निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने उड़ान के दौरान विमान में झगड़े को लेकर दो पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया है। लंदन से एक जनवरी को मुंबई आ रही विमान के एक पुरुष पायलट ने उड़ान के दौरान अपनी एक महिला सहकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया था। डीजीसीए ने थप्पड़ मारने वाले वरिष्ठ पायलट का उड़ान लाइसेंस निलंबित कर दिया है।


कंपनी के एक सूत्र ने पीटीआई भाषा से कहा कि यह घटना सोमवार को उस समय हुई जब विमान ईरान-पाकिस्तान की हवाई सीमा में था। इससे पहले जेट एयरवेज ने उड़ान के दौरान विमान में झगड़े को लेकर दो पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया था।

संपर्क करने पर कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों के बीच कुछ गलतफहमी हो गई थी और उसे तत्काल ही सुलझा लिया गया था। कंपनी ने यह मामला डीजीसीए को सौंप दिया है और उन्हें ड्यूटी से हटा दिया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख