मेरठ के रैनानी ज्वेलर्स ने एक ऐसी घड़ी बनाई है, जो दुनिया में इकलौती है और इकलौती रहेगी। यह कलाई घड़ी भी है और कंगन भी। इसकी खासियत सुनेंगे तो दांतों तले उंगली दबा लेंगे और जब कीमत सामने आएगी तो रंज करेंगे कि काश हम भी इसे खरीद सकने की हैसियत में होते। खरीद-फरोख्त की बात करने से पहले इस घड़ी के बारे में जान लीजिए।
अब तक आपकी जिज्ञासा बहुत बढ़ चुकी होगी कि आखिर यह कंगन घड़ी क्या विशेषता लिए हुए है। जान लीजिए कि श्रीनिका से पहले Aaron Shum Coronet घड़ी के नाम यह विश्व रिकॉर्ड है क्योंकि इसमें 15800 हीरे जड़े हुए हैं और इसकी कीमत है करीब पांच करोड़, जबकि मेरठ में बनी 373 ग्राम की श्रीनिका कंगन घड़ी में जड़े हैं हाथ से तराशे गए 17,524 हीरे और 113 कुदरती नीलम।
इस अवसर पर मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के संरक्षक रविप्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष आकाश प्रकाश मांगलिक आदि उपस्थित रहे।
Edited By : Chetan Gour