छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक और पत्रकार गिरफ्तार

रविवार, 27 मार्च 2016 (17:58 IST)
रायपुर। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक पत्रकार को पकड़े जाने के कुछ दिन बाद एक अन्य पत्रकार को छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में स्कूल में जबरन घुस आने और कर्मचारियों से दुर्व्‍यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
 
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक कमल लोचन कश्यप ने रविवार को बताया कि जिले के गीदम थाना क्षेत्र में पुलिस ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य को धमकाने और परीक्षा कक्ष में जबरन प्रवेश करने के मामले में दीपक जायसवाल (32) को गिरफ्तार किया है।
 
कश्यप ने बताया कि दीपक पर आरोप है कि उसने पिछले वर्ष मई महीने में गीदम में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित परीक्षा के दौरान अपने मित्र प्रभात सिंह के साथ मिलकर जबरन प्रवेश किया था तथा इस दौरान प्राचार्य रंजीत टीकम को धमकाया था।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, परीक्षा के दौरान प्रभात और दीपक स्कूल पहुंच गए और वहां नकल होने की बात कही। दोनों ने स्वयं को पत्रकार बताते हुए स्कूल के प्राचार्य टीकम से पैसे की मांग की।
 
उन्होंने बताया कि टीकम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और आज जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि प्रभात को पुलिस ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया है।
 
कश्यप ने बताया कि पुलिस ने जब जायसवाल के पत्रकार होने की पुष्टि स्थानीय जनसंपर्क कार्यालय से करने की कोशिश की तो जनसंपर्क कार्यालय ने जायसवाल के पत्रकार नहीं होने की जानकारी दी। इसके बाद जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जायसवाल के संबंध में जानकारी मिली है कि वह गीदम स्थित बस स्टैंड पर होटल चलाता है।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जायसवाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ छत्तीसगढ़ राज्य परीक्षा अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर दंतेवाड़ा जिले के स्थानीय पत्रकारों ने बताया कि जायसवाल दैनिक दैनंदिनी नामक अखबार में काम कर चुका है।
 
गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र की पुलिस ने इस महीने की 22 तारीख को पत्रकार प्रभात सिंह को सोशल मीडिया वाट्सऐप पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 
 
प्रभात सिंह के भाई विष्णु सिंह के मुताबिक प्रभात एक राष्ट्रीय हिंदी दैनिक से जुड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बस्तर क्षेत्र में कथित फर्जी मुठभेड़ की रिपोर्टिंग करने पर पुलिस ने उनके भाई को निशाना बनाया है। पिछले एक साल में बस्तर क्षेत्र में चौथी बार किसी पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें