- कीर्ति राजेश चौरसिया
मोतिहारी। बिहार में अपराधी डॉक्टर, कारोबारी व सरकारी ऑफिसर के बाद अब जज से भी रंगदारी मांगने लगे हैं। पूर्वी चंपारण के सिविल कोर्ट (मोतिहारी) के एक न्यायिक दंडाधिकारी से अपराधियों ने मोबाइल पर फोन करके 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रंगदारी न देने पर हत्या करने तक की धमकी दी है।
जानकारी के अनुसार, मोतिहारी स्थित रक्सौल (मोतिहारी कैंप) के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी निशांत कुमार प्रियदर्शी से अज्ञात बदमाश ने 25 लाख की रंगदारी मांगी है। नहीं देने पर हत्या की धमकी देने के साथ ही अपने भतीजे को एक मुकदमे से मुक्त कराने को भी कहा है।
धमकी देने वाले ने एक सेल फोन नंबर 9162761839 दिया और कहा कि इस नंबर पर फोन करो। 25 लाख रुपए जहां वह चाहता है, वहां पहुंचा दो, वरना खलास कर दूंगा। पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। संबंधित नंबर की पहचान की जा रही है।