सिंधिया को काले झंडे दिखाने पर 8 के खिलाफ मामला

गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016 (18:54 IST)
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखाने के मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 4 अक्टूबर को सिंधिया मुरैना के अम्बाह कस्बे में नगर पालिका द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। इसी दौरान बरेह गांव के पास कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और उनकी कार पर अंडे फेंके थे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश मावई ने इसकी लिखित शिकायत अम्बाह थाने में की थी।
 
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने जांच के बाद 8 आरोपियों जितेंद्र तोमर, सुभाष तोमर, विनोद शर्मा, मनीष शर्मा, अवधेश तोमर, भूरा तोमर, सतीश तोमर और पूर्व सरपंच सुभाष तोमर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें