UP Election : प्रधानमंत्री मोदी कानपुर देहात में 1 घंटे रुकेंगे, चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

अवनीश कुमार

सोमवार, 14 फ़रवरी 2022 (09:55 IST)
कानपुर देहात। कानपुर देहात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अकबरपुर के शहजादपुर पहुंच रहे हैं और प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके पहुंचने से पहले कानपुर देहात पहुंच जाएंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बीजेपी के जिला पदाधिकारी प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा में मंच पर पहुंचकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे और जनसभा सुनने आए लोगों को संबोधित करेंगे।

कानपुर नगर व देहात सीटों पर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने रात-दिन मेहनत करते हुए भारी संख्या में लोगों को आमंत्रित कर इकट्ठा किया है।इस जनसभा के बहाने कानपुर नगर व देहात के साथ जालौन विधानसभा की सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

साथ ही नए मतदाता को जो पहली बार वोट डाल रहे हैं, ऐसे करीब 17 हजार नए मतदाताओं को भाजपा की विचारधारा से जोड़ने के लिए आमंत्रित कर जनसभा में लाया गया है।इसके साथ बुजुर्गों के लिए अलग से दीर्घा बनाई गई है, साथ ही महिलाओं की दीर्घा भी बनी है।

कार्यक्रम : 
10:40 बजे मुख्यमंत्री अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे।
11:10 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से माती पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे।
11:15 बजे मुख्यमंत्री कार से शहजादपुर जनसभा स्थल के हेलीपैड पर आएंगे।
11:20 से 11.50 बजे के बीच प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर से सभा स्थल हेलीपैड पर आगमन।
11:55 बजेः हेलीपैड पर मुख्यमंत्री स्वागत करेंगे और प्रधानमंत्री जनसभा स्थल रवाना होंगे।
12 से 12:40 बजे तक : प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे।
12:45 बजे प्रधानमंत्री वापस हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
12:50 बजे प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर रवाना होगा।
1:00 बजे मुख्यमंत्री कार से माती पुलिस लाइन हेलीपैड रवाना होंगे।
1:05 बजे हेलीकॉप्टर से सीएम मैनपुरी की जनसभा के लिए जाएंगे।

क्या बोले मीडिया प्रभारी : जेड बीजेपी मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को यादगार बनाने के लिए तैयारी पूरी है।बस व निजी वाहनों से लोगों को जनसभा स्थल पर लाया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी