पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शाहाबाद डेरी क्षेत्र में कुश्ती का अखाड़ा चलाने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम नरेश दहिया (48) है जिसके खिलाफ राष्ट्रीय स्तर की जूनियर नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने 17 जुलाई को मॉडल टाउन थाने में कथित रूप से बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसका आरोप है कि उसे यह व्यक्ति 9 जुलाई को अनजान जगह ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।