भोपाल । मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी सतह पर दिखाई देने लगी है। लंबे समय कांग्रेस में अलग थलग पड़े पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक बार फिर सूबे में सक्रिय होने और उनके समर्थकों का उन्हें राज्यसभा भेजे जाने के लिए खुलकर बयान देने से प्रदेश में एक बार फिर गुटीय राजनीति तेज हो गई है। इस बीच कमलनाथ कैबिनेट के सीनियर मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने खुद को महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया का चमचा बता डाला है।
अशोकनगर में मीडिया से बात करते हुए श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनको इस बात का गर्व है कि वो महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के चमचे है। मंत्री सिसौदिया ने कहा वो चमचे हैं तो हैं इसमें किसी को क्या दिक्कत है। उन्होंने भाजपा सांसद केपी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि कल तक केपी यादव भी महराज के चमचे थे और महाराज की गाड़ी के पीछे दौड़ते थे। दरअसल गुना- शिवपुरी संसदीय सीट से सिंधिया को हराने वाले भाजपा सांसद केपी यादव ने महेंद्र सिंह सिसौदिया को सिंधिया का चमचा कहा था।
भाजपा सांसद के बयान का जवाब देते हुए कमलनाथ कैबिनेट में मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने कहा कि महाराज ने उनको टिकट दिया, उनका जीवन संवारा और कैबिनेट मंत्री बनाया और मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं इतने बड़े कद के व्यक्ति का चमचा हूं। सिसौदिया ने कहा कि वह जीवन के अंतिम सांस तक महाराज के चमचे रहेंगे चाहे वह राजनीति छोड़ दें लेकिन महराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को नहीं छोड़ंगे।