उद्धव की मंत्री यशोमती ठाकुर का दावा- गाय को छूने से दूर होती है Negativity
रविवार, 12 जनवरी 2020 (19:49 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार की मंत्री यशोमति ठाकुर ने गाय को छूने से नकारात्मकता (Negativity) दूर होने का दावा किया है। इससे कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों ने बस शपथ ली ही है और पैसा बनाना अभी शुरू नहीं किया है। उनके इस बयान के लिए उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।
तिवसा से विधायक और उद्धव ठाकरे सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री ठाकुर अमरावती में एक कार्यक्रम में कहा कि हमारी संस्कृति कहती है कि अगर आप गाय को छूएंगे तो सारी नकारात्मकता दूर हो जाएगी।
इससे पहले वाशिम जिला परिषद् चुनाव के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा था कि हम अभी बस सत्ता में आए ही हैं, हमारी जेबें अभी उतनी गर्म नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा था कि मतदाता भले ही विपक्ष से पैसा ले लें लेकिन उन्हें वोट कांग्रेस को ही देना चाहिए।