कमलेश तिवारी हत्याकांड : योगी सरकार ने 15 लाख और एक घर देने की घोषणा

अवनीश कुमार

बुधवार, 23 अक्टूबर 2019 (19:22 IST)
उत्तर प्रदेश के लखनऊ हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी निर्मम हत्या के बाद परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था और धरने पर बैठ गए थे। इसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार और परिजनों के बीच नौ बिंदुओं पर समझौता हुआ था तब जाकर कहीं कमलेश तिवारी के अंतिम संस्कार हो सका था। उसी समझौते के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुछ और मांगे और पूरी कर दी है।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमलेश तिवारी के परिवार की मदद के लिए उनकी पत्नी को 15 लाख रुपये देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीतापुर जिले के महमूदाबाद क्षेत्र में एक आवास देने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने आला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि कमलेश तिवारी की हत्या में गिरफ्तार मुख्य आरोपितों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी कार्रवाई की जाए।
 
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में थाना नाका के अंतर्गत हिंदू समाज पार्टी के वरिष्ठ व फायर ब्रांड नेता को गला रेत कर व गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद से हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं व परिजन में पुलिस को लेकर बेहद रोष है और वह मौत का जिम्मेदार पुलिस को ठहरा रहे हैं और अंत्येष्टि करने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे।
 
अंत्येष्टि से ठीक पहले कमलेश तिवारी की परिजनों ने 9 मांगे सरकार के सामने रखी थी जिन्हें सरकार ने लिखित तौर पर परिवार से समझौता भी कर लिया था जिसके बाद परिवार हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए थे और पूरी ही सुरक्षा के बीच कल उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी