कांडला बना दीनदयाल बंदरगाह

मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (18:12 IST)
नई दिल्ली। गुजरात के कच्छ में स्थित कांडला बंदरगाह का नाम बदलकर मंगलवार से दीनदयाल बंदरगाह कर दिया गया है।
       
पोत परिहवन मंत्रालय की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस संबंध में अधिसूचना जारी करा दी गई है और इस बंदरगाह का नाम अब दीनदयाल बंदरगाह कर दिया गया है। 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल मई में देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों में शामिल कांडला बंदरगाह का नाम बदलकर गरीबों के हितों के काम करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय बंदरगाह करने का फैसला किया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी