कानपुर पुलिस टीम पर हमला करने वाले 2 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में हुए ढेर

अवनीश कुमार

शुक्रवार, 3 जुलाई 2020 (11:50 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में थाना चौबेपुर के अंतर्गत बिकरु गांव के जंगलों में दोबारा पुलिस की मुठभेड़ अपराधियों से हो गई। मौके पर मोर्चा संभाले आला अधिकारियों ने भी मुठभेड़ का जवाब दिया। इस मुठभेड़ में 2 अपराधियों की मौत हो गई है और 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं।
ALSO READ: कानपुर पुलिसकर्मी हत्याकांड को लेकर गरमाई राजनीति, कांग्रेस, सपा व बसपा ने बोला हमला
इसकी पुष्टि करते हुए कानपुर आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे के 2 साथियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। हालांकि अभी इनकी शिनाख्त नहीं हुई है। दोनों बदमाशों को पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर मार गिराया है जिनसे पुलिस को लूटी गई राइफल और पिस्टल बरामद हुई है।
ALSO READ: कानपुर एनकाउंटर, एडीजी प्रशांत कुमार ने निरीक्षण कर कहा- होगी सख्त से सख्त कार्रवाई
वहीं गांव वालों की मानें तो शुक्रवार सुबह हुई पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश में से एक अतुल बताया जा रहा है तो वहीं दूसरा प्रेमप्रकाश बताया जा रहा है लेकिन पुलिस ने अभी तक दोनों ही बदमाशों के नाम की पुष्टि नहीं की है।
 
बताते चलें कि चौबेपुर के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को गुरुवार की आधी रात पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। घरों की छत से पुलिस पर गोलियां बरसाई गईं जिसमें सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा समेत 3 सब इंस्पेक्टर और 4 सिपाही शहीद हो गए। हमले में 7 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं जिन्हें कानपुर नगर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 1 पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी