मूसलधार बारिश, तेज हवाओं से कन्याकुमारी जिला प्रभावित
गुरुवार, 30 नवंबर 2017 (16:23 IST)
कन्याकुमारी। तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में बुधवार रात से मूसलधार बारिश और तेज हवाओं के कारण गुरुवार को सामान्य जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा और जगह-जगह पेड़ एवं खंभे उखड़े पड़े हैं।
जिला प्रशासन ने लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है। जिले के विभिन्न हिस्सों में बिजली नहीं है और शैक्षिक संस्थान बंद हैं। दक्षिण रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यहां से चलने वाली और गुजरने वाली 2 गाड़ियां आंशिक रूप से अथवा पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं।
स्थानीय प्रशासन उखड़े पेड़ों को हटाने का काम कर रहा है ताकि यातायात को सुचारु किया जा सके। इस बीच दक्षिण तमिलनाडु के तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन और अन्य स्थानों पर भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। (भाषा)