करावल नगर से विधायक मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा, 'केजरीवाल बिना पानी की मछली की तरह तड़प रहे हैं। कभी विधायक, कभी पत्नी को आगे कर मुझसे सारे विवरण चाहते हैं। उनका यह खेल पुराना है।' गौरतलब है कि मिश्रा और केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के बीच सोमवार को ट्वीट वॉर हुआ था।
पूर्व मंत्री ने स्वयं को आप पार्टी द्वारा भाजपा का एजेंट बताए जाने का जवाब देते हुए कहा कि अगर किसी के साथ फोटो आने से कोई उसका एजेंट बन जाता है तो केजरीवाल किसके एजेंट हैं। उन्होंने चार फोटो ट्विटर पर चस्पा किए हैं जिसमें एक में केजरीवाल को पाकिस्तान के नेता के साथ, दूसरे में लालू यादव, तीसरे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा अंतिम में मोदी के साथ दिखाया गया है।