कपिल मिश्रा का नया दांव, बढ़ेगी आप की मुश्किल...

शनिवार, 3 जून 2017 (14:57 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) से निलंबित विधायक कपिल मिश्रा ने 31 मई को विधानसभा में अपने साथ की गई हाथापाई की घटना को लेकर अपनी ही पार्टी के तीन विधायकों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 
 
मिश्रा ने सिविल लाइंस थाने में शनिवार को अमानतुल्ला खान, मदनलाल और जरनैल सिंह के खिलाफ  प्राथमिकी दर्ज कराई। पूर्व मंत्री ने कहा कि गला दबाकर उन्हें मारने का प्रयास किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सदन में आप विधायकों ने यह कृत्य उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के इशारे पर किया।
 
कानूनविदों से इस मामले में राय लेने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने आए मिश्रा ने कहा कि मार्शलों ने उन्हें बचाया। मिश्रा ने पुलिस को पेन ड्राइव में घटना का वीडियो फुटेज भी दिया है।
 
प्राथमिकी दर्ज कराने से पहले मिश्रा ने ब्लाग पर लिखा कि विधानसभा में मेरा गला दबाने की कोशिश होती है। एक विधायक कसकर और देर तक मेरा गला दबाए रखता है और अन्य कुछ विधायक मुझ पर हमले करते रहते हैं। यह सारी घटना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में हुई। उपमुख्यमंत्री कुछ विधायकों को इशारा करते हैं और मुख्यमंत्री लगातार मुस्कराते रहते हैं।
 
उन्होंने कहा कि घटना को हुए तीन दिन हो गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और न ही घटना की भर्त्सना की। मिश्रा ने कहा कि मैं डरूंगा नहीं और आगे भी घोटालों का पर्दाफाश करता रहूंगा। भ्रष्टाचार को लेकर कभी शांत नहीं बैठूंगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें