कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री येदियुरप्पा का इस्तीफा, हुए भावुक

सोमवार, 26 जुलाई 2021 (13:10 IST)
भले ही येदियुरप्पा ने कहा है कि वे नाराज नहीं है, लेकिन यदि वे पार्टी से असंतुष्ट हुए तो आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि पिछली बार भी पार्टी येदियुरप्पा के बिना भाजपा नुकसान उठा चुकी है। येदि का लिंगायत समुदाय में काफी वर्चस्व है। समुदाय के संत-महंतों के बीच भी उनकी काफी पकड़ है।

ये हैं दावेदार : कर्नाटक के नए सीएम के लिए सबसे ऊपर केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का नाम चल रहा है। इसके अलावा मुरुगेश निरानी, डिप्टी सीएम अश्वत नारायण, संगठन महासचिव बीएल संतोष संगठन महासचिव, डिप्टी सीएम लक्ष्मण सवदी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री वासनगौड़ा यतनाल आदि के नाम भी मुख्‍यमंत्री पद के लिए चल रहे हैं।

इस मामले धर्मेन्द्र प्रधान और अरुण सिंह को केन्द्रीय मंत्री बनाया जा सकता है। इस बीच, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा ने भी कर्नाटक को लेकर बैठक की। बैठक में अन्य नेता भी मौजूद थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी