उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने हाल ही में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मुफ्त चावल देने का वायदा किया था। चुनाव जीतने के बाद सत्तारुढ़ पार्टी ने चावल की आपूर्ति के विषय को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया था। पार्टी ने आरोप लगाया कि कर्नाटक सरकार को अन्न भाग्य योजना के लिए चावल उपलब्ध कराने से इनकार किया जा रहा है।