करणी सेना की रैली, भाजपा कार्यालय पर पत्थरबाजी, पोस्टर फाड़े

शनिवार, 4 मार्च 2017 (15:08 IST)
जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से आरक्षण की मांग को लेकर निकाली गई रैली के दौरान रैली में शामिल कुछ युवकों ने कथित रूप से भाजपा कार्यालय पर पत्थरबाजी कर कार्यालय पर लगे पोस्टर, लाइट्स और कार्यालय के बाहर खड़ी एक कार का शीशा तोड़ दिया।
 
भाजपा प्रवक्ता आंनद शर्मा ने बताया कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से सवर्णों को आरक्षण देने की मांग को लेकर शनिवार को विद्याधर नगर से विधानसभा तक एक रैली निकाली गई थी। भाजपा कार्यालय के बाहर रैली में शामिल कुछ उत्पाती तत्वों ने पत्थरबाजी की और कार्यालय के बाहर लगे पोस्टरों को फाड़ दिया। पत्थरबाजी से कुछ लाइट्स टूट गई और एक कार का शीशा टूट गया है।
 
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखेश शर्मा ने बताया कि आरक्षण की मांग को लेकर विधानसभा तक निकाली गई रैली के दौरान कुछ सदस्यों ने भाजपा कार्यालय के बाहर पत्थरबाजी की है और अब हम विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे हैं।
 
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गोयेश गोयल ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विधानसभा परिसर के आसपास और भाजपा कार्यालय के बाहर अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें