सड़क से लेकर सदन तक 'कशिश हत्याकांड' की गूंज

बुधवार, 26 नवंबर 2014 (21:22 IST)
ललित भट्‌ट
 
देहरादून। सात वर्षीय कशिश की रेप के बाद हत्या के मामले से पूरे राज्य में आज लोगों का भारी गुस्सा दिखा। जहां आम जनता पिथौरागढ़ हल्द्वानी में सड़क पर उतरी, वहीं विपक्ष विधानसभा में इसको लेकर सरकार को निशाने पर लाते दिखा। 
 
उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने भी इस मामले में दायर पीआईएल पर सुनवाई करते हुए 14 वर्षों के भीतर राज्य के शहरों से गायब बच्चों का ब्यौरा तलब करते हुए राज्य सरकार से कशिश मामले में की गई कार्यवाही से अवगत कराने को कहा। इस मामले में अगली सुनवाई 28 नवम्बर को होगी। 
 
हजारों लोगों ने हल्द्वानी में सात वर्षीय कशिश की रेप के बाद हुई हत्या से आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया। राज्य विधानसभा में भी प्रश्नकाल के बाद विपक्ष ने इस मामले में नियम 310 के तहत चर्चा कराने को लेकर हंगामा किया। 
 
राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए भाजपा नेताओं ने प्रश्नकाल खत्म होती ही सभी काम स्थगित कर इस मुद्‌दे पर सदन में चर्चा कराने की मांग की। इस कारण स्पीकर ने तीन बजे तक विधानसभा स्थगित कर दी।
 
मुख्यमंत्री द्वारा यह कहे जाने के बावजूद कि सरकार मामले की छानबीन करा रही है। इसके लिए राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को हल्द्वानी भेजा है। इस पर अपराधियों की धरपकड़ के प्रयास जारी है लेकिन विपक्ष शांत नहीं हुआ।
 
उधर नैनीताल के एसएसपी सेंथिल अबूदई के अनुसार के अनुसार मामले की जांच के लिए सात टीमें बनाई गई है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए दबिशें दी हैं। पिथौरागढ़ हल्द्वानी के व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं शिक्षण संस्थाओं को बंद कर दिया गया। दोनों जगह पूरी तरह बंद रहा। अल्मोड़ा में भी शिक्षण संस्थाओं को बंद करा दिया।
 
स्थिति उग्र होते देख राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस मामले को लेकर सरकार द्वारा एसआईटी का गठन कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज करने के निर्देश दिए गए। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने को लेकर लगातार मुख्यमंत्री पुलिस पर दबाव बनाते रहे। कशिश के परिजन हल्द्वानी के रामलीला मैदान में धरने पर बैठकर इस मामले के अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं। 
 
उन्होंने हल्द्वानी अस्पताल की मर्चूरी में रखी कशिश की लाश को भी उठाने से रोक दिया। उनका कहना था कि अपराधियों की गिरफ्तारी तक वे इस लाश की अंत्येष्टी नहीं करेंगे। इस कारण पूरे हल्द्वानी भारी तनाव देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस एवं पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। नैनीताल हल्द्वानी मार्ग पर घंटों से इस कारण जाम की स्थिति रही।
 
20 नवम्बर को पिथौरागढ़ से हल्द्वानी शादी समारोह में भाग लेने आए परिवार की 7 वर्षीय बच्ची कशिश को समारोह स्थल से कोई अगवा कर ले गया। उसकी लाश छह दिन बाद कल समारोह स्थल से पांच सौ मीटर दूरी पर गौला नदी के तट पर मिली। इस बच्ची के पांव टूटने एवं उसके शरीर पर नाखून के खरोंच होने की बातें बताई जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें