मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के साथ ही यहां देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। सभी व्यवस्थाएं यात्रा शुरू होने से पूर्व चाक चौबंद हो जानी चाहिए। मुख्य सचिव ने शौचालय निर्माण का भुगतान अब इसका इस्तेमाल करने वालों की फीडबैक के आधार पर करने के निर्देश दिए।
मौसम खराब होने के चलते सरस्वती घाट पर निम द्वारा कार्य बंद किया गया था जिसके पुनः शुरू करने के निर्देश दिए। एमआई-26 हेलीपैड से सरस्वती घाट तक के रास्ते पर लोक निर्माण विभाग को मजदूर बढ़ाकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरस्वती घाट पर निर्मित चबूतरे के चारों ओर मलबा हटाकर सौंदर्यीकरण किया जाय।