गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल के प्रधान सचिव निलंबित

गुरुवार, 7 जुलाई 2016 (08:10 IST)
नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को सरकार ने बुधवार रात निलंबित कर दिया।
 
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि चूंकि कुमार को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और एक दिन बाद शहर की एक अदालत ने उन्हें पांच दिन की सीबीआई की हिरासत में भेज दिया, उन्हें संबंधित प्राधिकार द्वारा निलंबित किया गया।
 
अधिकारी ने कहा कि किसी भी मामले में गिरफ्तारी के 48 घंटे बाद कोई भी सरकारी कर्मी स्वत: ही निलंबित माना जाता है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें