air fare on festivals: केंद्र सरकार ने ओणम के त्योहार पर केरल आने के लिए अत्यधिक हवाई किराये के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। केंद्र ने कहा है कि लचीली दर (मांग के हिसाब से किराया निर्धारित करना) की प्रक्रिया लागू है और यात्रियों को पहले से टिकट बुक कराना चाहिए। बताया जा रहा है कि ओणम पर गल्फ देशों से केरल आने वालो लोगों को 4 गुणा ज्यादा पैसा देना पड़ रहा है।
विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सिंधिया ने उन्हें बताया कि विमानन कंपनियों को किराया तय करने का अधिकार है। त्योहारी सीज़न में किराये में सिर्फ 9.77 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लचीली दर (मांग के हिसाब से किराया निर्धारित करना) की प्रक्रिया लागू है ऐसे में यही विकल्प है कि टिकट पहले से बुक कराया जाए।