केरल में महंगे हवाई किराए पर बवाल, सरकार का दखल देने से इनकार

रविवार, 13 अगस्त 2023 (10:37 IST)
air fare on festivals: केंद्र सरकार ने ओणम के त्योहार पर केरल आने के लिए अत्यधिक हवाई किराये के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। केंद्र ने कहा है कि ‘लचीली दर’ (मांग के हिसाब से किराया निर्धारित करना) की प्रक्रिया लागू है और यात्रियों को पहले से टिकट बुक कराना चाहिए। बताया जा रहा है कि ओणम पर गल्फ देशों से केरल आने वालो लोगों को 4 गुणा ज्यादा पैसा देना पड़ रहा है।
 
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के कार्यालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस मामले पर दखल देने से इनकार कर दिया है।
 
विजयन ने नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को 5 जुलाई को पत्र लिखकर कहा था कि भारत और पश्चिमी एशिया में रहने वाले केरल के निवासी ओणम पर अपने घर आने की योजना बना रहे हैं लेकिन अत्यधिक हवाई किराया इन्हें प्रभावित करेगा।
 
विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सिंधिया ने उन्हें बताया कि विमानन कंपनियों को किराया तय करने का अधिकार है। त्योहारी सीज़न में किराये में सिर्फ 9.77 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ‘लचीली दर’ (मांग के हिसाब से किराया निर्धारित करना) की प्रक्रिया लागू है ऐसे में यही विकल्प है कि टिकट पहले से बुक कराया जाए।
 
विजयन ने कहा था कि 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच दक्षिणी राज्य आने के लिए हवाई टिकट की कीमत अधिक होने की वजह से बड़ी संख्या में केरल के प्रवासियों ने अपनी यात्रा को या तो रद्द कर दिया है या स्थगित कर दिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी