केरल में हर साल कैंसर के 50000 नए मामले

Webdunia
गुरुवार, 15 मार्च 2018 (23:12 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने आज विधानसभा को बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अध्ययन के  अनुसार राज्य में हर साल कैंसर के 50,000 नए मामले रिपोर्ट किए जाते हैं।


राज्य में कैंसर एवं गुर्दे की बीमारी के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण की आवश्यकता को लेकर एक ध्यानार्थ प्रस्ताव पर जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि महिलाओं में जहां स्तन, थायरॉयड और सर्विकल कैंसर के मामले मिले, वहीं पुरुषों में मुंह एवं फेंफड़े के कैंसर के मामले पाए गए।
उन्होंने बताया कि बीमारी की समय रहते पहचान एवं उपचार के लिए हर साल सरकार व्यापक कार्यक्रम चलाती है। मंत्री ने बताया कि राज्य के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में केरल कैंसर केयर ग्रिड की स्थापना का कार्य जारी है और यह राज्य में कैंसर की रोकथाम में अहम भूमिका निभाएगा।

मंत्री ने बताया कि राज्य में गुर्दे की बीमारी के मामले भी बढ़े हैं और सरकार तालुक स्तर के अस्पतालों में अधिक से अधिक डायलिसिस केंद्र खोल रही है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख