सोना तस्करी, केरल के मुख्‍यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव हिरासत में

बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (15:59 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल के सोना तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के पूर्व प्रधान सचिव एम. शिवशंकर को हिरासत में ले लिया है।
 
ईडी के अधिकारियों की टीम बुधवार को वंचीयूर के एक निजी आयुर्वेद अस्पताल पहुंची, जहां आईएएस अधिकारी शिवशंकर पीठ में दर्द का इलाज करा रहे थे।
ALSO READ: पटना में बोले PM मोदी, बिहार को बीमार बनाने वालों से खतरा
केरल उच्च न्यायालय द्वारा शिव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद ईडी अधिकारियों ने शिवशंकर को हिरासत में ले लिया। ईडी की टीम आईएएस अधिकारी को अपने कोच्चि स्थित कार्यालय ले गई। 
 
इससे पहले न्यायाधीश अशोक मेनन की पीठ ने शिवशंकर के व्हाट्सएप चैट से मिली सूचना के आधार पर दोनों ही मामलों में शिवशंकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी