कई जगह हो रही बारिश से राहत कार्यों में भी बाधा आ रही है। इस बीच चेंगानूर में भारी बारिश ने वहां बचाव अभियान को एक बार फिर बाधित हो गया। यहां 8 अगस्त से जारी भारी बारिश, लैंडस्लाइड और बाढ़ में मौतों का कुल आंकड़ा बढ़कर 357 हो गया है।
केरल सरकार की रिपोर्ट के अनुसार बाढ़ और लैंडस्लाइड के चलते राज्य की करीब 20 हजार करोड़ की संपत्ति नष्ट हो चुकी है। इस बीच मौसम विभाग ने केरल के 14 में से 11 जिलों में भारी बारिश की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया था, हालांकि बाद में 8 जिलों से रेड अलर्ट हटा लिया गया है।