वर्ल्ड कप से पहले खालिस्तानी साजिश! धर्मशाला में सरकारी बिल्डिंग पर लिखे विवादित नारे
बुधवार, 4 अक्टूबर 2023 (23:57 IST)
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक सरकारी इमारत की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद नारे लिखे मिले। इसके अलावा एक वीडियो भी सामने आया जिसमें क्रिकेट विश्व कप को निशाना बनाने की धमकी दी गई है और अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हुई हत्या का 'बदला' लेने की बात कही गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये नारे शहर में जल शक्ति विभाग की इमारत की दीवार पर काले रंग से लिखे गए। शहर गुरुवार से शुरू हो रहे विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी करेगा।
पुलिस ने कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों की पहचान की गई है। पुलिस उपाधीक्षक की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया।
एक बयान में, राज्य पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो धर्मशाला में भित्तिचित्रों को संदर्भित करता है और कथित तौर पर खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की आवाज में इसमें संदेश दिया गया है। पन्नू विदेश में है और सिख फॉर जस्टिस नामक एक संगठन चलाता है।
वीडियो में धमकी दी गई कि अहमदाबाद में होने वाले विश्व कप फाइनल को निशाना बनाया जाएगा।
पुलिस ने कहा कि वीडियो क्लिप में निज्जर की हत्या का “बदला लेने” और धर्मशाला में खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्रों और झंडों का संदर्भ है। क्लिप में यह भी कहा गया है कि, 'हिमाचल प्रदेश बनेगा खालिस्तान'।
कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि अधिकारियों को मंगलवार रात खालिस्तान भित्तिचित्र के बारे में सूचित किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दीवार को दोबारा रंगवाया गया।
पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध नारा लिखने के बाद तस्वीरें लेते हुए नजर आए हैं। पुलिस ने कहा कि इसके बाद खुफिया ब्यूरो, सैन्य आसूचना और आपराधिक जांच विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई।
उन्होंने बताया कि धर्मशाला और मैक्लोडगंज इलाकों में पांच अतिरिक्त गश्ती दल और स्थानीय खुफिया इकाइयां तैनात की गई हैं। (symbolic photo)