ये प्यास है बड़ी! किंग कोबरा ने पिया बोतल से पानी...

शुक्रवार, 31 मार्च 2017 (13:00 IST)
बेंगलुरू । भूख-प्यास आदमियों को ही नहीं वरन पशु-पक्षियों को भी बेहाल कर देती है। हाल ही में कर्नाटक के कैगा कस्बे से एक ऐसा वीडियो आया है जिसमें एक किंग कोबरा को बोतल से पानी पीते हुए दिखाया गया है। मार्च में ही तेज गर्मी ने न केवल उत्तर भारत वरन दक्षिण भारत के कर्नाटक जैसे प्रांत में हाहाकार मचा दिया है। सूखे और पीने के पानी की भारी कमी ने किंग कोबरा को इस हद तक विवश कर दिया कि उसे एक मजदूर ने बोतल से पानी पिलाया। पानी पीने के बाद कोबरा वहां से चला गया।  
 
इसके साथ ही एक और तथ्य जो सामने आया है, वह यह है भले ही आप सांपों से डरते हों और आप सोचते है कि सांप हमेशा ही इंसान के दुश्मन ही होते हैं, तो यह वीडियो देखकर आप अपनी गलतफहमी दूर कर लीजिए। मजदूर ने सावधानी से अपने हाथ को उंचा रखते हुए सांप को पानी पिलाया लेकिन कोबरा ने अपने फन को बोतल के मुंह से सटाकर जी भरकर पानी पिया। इस कोबरा की लंबाई करीब 12 फीट थी।
 
हफिंगटन पोस्ट के मुताबिक यह वीडियो कर्नाटक के कैगा कस्बे में बनाया गया और समाचार में कहा गया है कि तस्वीर में दिखाया गया व्यक्ति एक वन्यप्राणी राहतकर्मी है, जिसे इस काम के लिए बुलाया गया था।
 
स्मिथसनियन्स नेशनल जू के अनुसार कोबरा जहरीला प्राणी होता है और किंग कोबरा की लंबाई करीब 18 फुट तक हो सकती है। आमतौर पर इन्हें आक्रामक माना जाता है, लेकिन ये तभी आक्रामक होते हैं जब इन्हें घेरने की कोशिश की जाती है या फिर इनके अंडों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाती है। एशिया में किंग कोबरा भारत से लेकर इंडोनेशिया तक में पाया जाता है।
चित्र और वीडियो सौजन्य : यू ट्‍यूब

वेबदुनिया पर पढ़ें