डॉ. मेधा ने सीनियर इंस्पेक्टर से मिलकर संजय राउत के खिलाफ आईपीसी की धारा 503, 506 और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि पुलिस ने राउत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है या नहीं।
दूसरी ओर, वरुण आर नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि अब पुलिस कितनी देर में अरेस्ट पहुंचेगी शिकायत के बाद और बीएमसी का लेटर कब लगेगा राउत की प्रॉपर्टी पर। वहीं निखिल गुप्ता ने लिखा- सोमैया जोकर हैं। उन्होंने आईएनएस विक्रांत के नाम पर एकत्र किए गए चंदे को लूट लिया और अब घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए नौटंकी कर रहे हैं।