यहां खुलेआम किस प्रतिबंधित है...

शुक्रवार, 29 मई 2015 (11:48 IST)
भारत में पिछले कुछ महीनों से लगातार प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गोवा में भी एक प्रतिबंध लगाया गया है। ये प्रतिबंध लगाया गया है सार्वजनिक तौर पर किस करने पर।

मतलब कोई भी व्यक्ति यहां पर खुले आम एक दूसरे को किस नहीं कर सकता। यह पाबंदी पणजी से कुछ दूरी पर स्थित एक गांव में लगाई गई है। अब इस के पीछे वजह भी सुन लीजिए।  
 
प्रतिबंध लगाने के पीछे कारण यहां के निवासियों में चिड़चिड़ेपन को पनपना बताया जा रहा है। ये कारण इतना हास्यप्रद है कि जो भी व्यक्ति सुनता है बिना हंसे नहीं रह पाता। क्या लोगों में खुले आम किस करने से चिड़चिड़ापन पनपता है, ये इन गांव वालों से बेहतर भला कौन जानता होगा।            
 
 
गौरतलब है कि हाल ही में गोवा सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग ने अपने कर्मचारियों के बिना आस्तीन वाले कपड़े, कई जेब वाली पतलून और जींस पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
 
गांव में सिर्फ चूमने पर ही पाबंदी नहीं लगाई गई है, बल्कि शराब पीने और तेज आवाज में संगीत बजाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंध की घोषणा के तौर पर गांव में चिपकाए गए पोस्टरों के सोशल मीडिया में आने से यह बात फैली।
 
इन पोस्टरों में लिखा गया है, 'किसी तरह का उत्पात न मचाएं, घूमने आए लोग हमारे गांव को स्वच्छ रखें, शराब पीना, धुम्रपान करना, ऊंची आवाज में संगीत बजाना, सार्वजनिक स्थल पर Kiss करना और उत्पात मचाना सख्त प्रतिबंधित है।'
 
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर छाए इस पोस्टर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी मिली-जुली आ रही हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें