मां के लिए किराए पर लिया हेलीकॉप्टर

शनिवार, 21 मई 2016 (20:07 IST)
- कीर्ति राजेश चौरसिया
 
आपने श्रवण कुमार के बारे में तो सुना होगा, हम आपको कलयुगी श्रवण कुमार से मिलवाते हैं। श्रवण कुमार ने माता-पिता को कंधों पर बिठाकर तीर्थयात्रा करवाई थी, वहीं इस कलयुगी श्रवण कुमार ने मां को शादी में ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर किराए से लिया। 
 
मामला महाराष्ट्र के बुलडाणा जिले का है। जहां बुलडाणा जिले के खामगांव के सुरेश नागेश्वर ने अपने बेटे की शादी यवतमाल जिले के घाटनजी की लड़की से तय की थी। खामगाव से लगभग 200 किलोमीटर दूर घाटनजी का सफर कार या बस से इस भरी धुप में मां के लिए मुमकिन न होने के चलते बेटा अपनी मां को शादी में ले जाने के लिए हेलीकाप्टर बुक कराया। 
 
हेलीकाप्टर को नाशिक जिले से खामगाव बुलाया गया है। मां के लिए विशेष कर बुलाए गए हेलीकाप्टर में मां बेटे की बारात में जाएगी, वहीं दूसरे रिश्तेदार अन्य संसाधनों से बारात में शामिल होंगे। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें