उन्होंने से कहा, पटाखे चलाने से महानगर के कुछ हिस्से में हवा में सूक्ष्म कणों का संकेद्रण अस्थाई रूप से बढ़ गया है और उसके बिखरने में कुछ वक्त लगेगा। पार्क स्ट्रीट के पास अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास ने सुबह दस बजे एक्यूआई 151 मापा जबकि शनिवार को यह 139 था।