इस मौके पर एक जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधान ने आगंतुकों के अनुकूल अवसंरचना और सुविधाएं विकसित करने के लिए इंडियन ऑयल फाउंडेशन की तारीफ की। साथ ही कोणार्क के सूर्य मंदिर की मूर्तिकला संबंधी समृद्धि को फिर से जीवंत बनाने के लिए उन्होंने प्रख्यात वास्तुकार रघुनाथ महापात्रा की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में विकसित की गई आधुनिक सुविधाएं भविष्य में ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करेगी। (भाषा)