कुलभूषण की फांसी का उप्र में जमकर विरोध

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा के खिलाफ मंगलवार को मुस्लिम संस्थाओं के लोगों ने इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के बाहर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध दर्ज कराया। सबसे खास बात यह देखने को मिली कि कुलभूषण जाधव की फांसी के खिलाफ मुस्लिम संस्थाओं के साथ-साथ मौलाना व नन्हे-मुन्ने बच्चे सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज करा रहे थे। 
 
विरोध प्रदर्शन में शामिल मुस्लिम संस्थाओं के लोगों का कहना था कि हर कीमत में कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगनी चाहिए और इसके लिए पाकिस्तान की सरकार को सोचना चाहिए और वहां पर मौजूद  अवाम को भी इसका विरोध दर्ज कराना चाहिए, क्योंकि कुलभूषण जाधव ने कोई इतना बड़ा अपराध नहीं किया है, जिसकी दंड स्वरूप उसे मौत की सजा दी जा रही है। सबसे खास बात यह देखने को मिली कि कुलभूषण जाधव की फांसी के खिलाफ मुस्लिम संस्थाओं के साथ-साथ मौलाना व नन्हे-मुन्ने बच्चे सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज करा रहे थे। 
 
गौरतलब है कि भारत के पूर्व नौसेना अफसर कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान द्वारा आरोप लगाया गया था कि वे पाकिस्तान के खिलाफ जासूसी कर रहे थे, साथ ही उन्हें भारत द्वारा जासूसी करने के लिए भेजा गया था, जिसके बाद करीब एक साल तक यह मामला चलने के बाद उन्हें मौत की सज़ा सुना दी गई है, जिसके विरोध में मुसलमानों के साथ-साथ अन्य लोग भी पाकिस्तान से कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगाने की बात कह रहे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें