क्रॉस वोटिंग के चलते कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से निलंबित

शनिवार, 11 जून 2022 (15:05 IST)
नई दिल्ली। हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में ‘क्रॉस वोटिंग’ करने को लेकर कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से निलंबित कर दिया। हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 31 सदस्य हैं जो एक सीट के लिए उसके उम्मीदवार को जिताने के लिए पर्याप्त है। बहरहाल ‘क्रॉस-वोटिंग’ के चलते कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फिर गया और अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा।
 
हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की हार के बाद बिश्नोई ने ट्वीट किया था, 'फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के ख़ौफ़ से जंगल नही छोड़ा करते। सुप्रभात।'
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी