कुलगाम आतंकवादी हमला, नकदी नहीं थी कैश वैन में

Webdunia
मंगलवार, 2 मई 2017 (13:08 IST)
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सोमवार शाम हुए आतंकवाद हमले में आतंकवादियों के हाथ बैंक की नकदी नहीं लगी। बताया जाता है कि नकदी वैन ने नीहमा गांव की बैंक की शाखा में नकदी जमा कर दी थी। 
 
दरअसल, घटना के बाद खबर आई थी कि आतंकियों ने कैश वैन से 50 लाख रुपए लूट ‍लिए थे। इस हमले में पांच पुलिसकर्मियों समेत सात लोगों की मौत हो गई थी। इनमें दो बैंक के गार्ड भी थे, जिनकी इस हमले में मौत हो गई। 
 
हालांकि यह भी खबर आ रही है कि आतंकवादी कैश वैन को लूटने ही आए थे, लेकिन जब उन्हें कैश नहीं मिला तो बौखलाहट में उन्होंने हमला कर दिया, जिसमें 7 लोग मारे गए। 
अगला लेख