कनाल ने संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना नेता संजय राउत और कुणाल कामरा का डीएनए एक है। एक उमर खालिद का समर्थन करता है, जबकि दूसरा औरंगजेब का। उन्होंने कामरा के पैरोडी शो को लेकर उठे विवाद के समय पर सवाल उठाया। कनाल ने दावा किया, ‘‘कामरा का विवादित शो तीन जनवरी को रिकॉर्ड किया गया था। शो को संपादित करने में उन्हें 75 दिन क्यों लगे? हर कोई जानता है कि संपादन के लिए अब इतने समय की जरूरत नहीं है।’’