उल्लेखनीय है कि लालू को इलाज के लिए गत 11 मई को 6 सप्ताह की अस्थायी जमानत मिली थी जिसे बाद में विस्तारित किया गया था। पटना हवाई अड्डे पर शनिवार को पहुंचने के बाद अपनी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास जाने के क्रम में लालू ने प्रतिबंध होने के कारण मीडिया से ज्यादा बातचीत नहीं की लेकिन इतना जरूर कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है।
लालू के स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर भोला ने कहा कि उनके दिल के वॉल्व और गुर्दे में संक्रमण है। संक्रमण नहीं बढ़े इसके लिए एशिया हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों ने उन्हें स्वच्छ स्थान और परिवेश में रखे जाने की सलाह दी है। भोला ने कहा कि लालूजी रिम्स में रखे जाने के लिए आवेदन देंगे लेकिन इस बारे में सीबीआई अदालत द्वारा निर्णय लिया जाना है।