राजद विधायक की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू प्रवक्ता और पार्षद नीरज कुमार ने सोमवार को कहा कि उनके घर पर आए दिन सीबीआई, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के छापे पड़ते रहते हैं। ऐसी जगह पर कौन जाना चाहेगा?
लालू प्रसाद के बड़े बेटे ने उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को आवंटित 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास के बाहर रविवार को कहा कि मैं यहां इस बंगले पर नीतीश कुमार अंकल के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगवाना चाहता हूं। राबड़ी देवी का आवास मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 1, अणे मार्ग से थोड़ी दूरी पर ही है।
यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के गत सप्ताह दिए गए बयान के बारे में सवालों का जवाब दे रहे थे। तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि नीतीश भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में असहज महसूस कर रहे हैं। गौरतलब है कि राजद ने अगले विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव का नाम मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए तय किया है।