ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के टिटवाला रेलवे स्टेशन पर एक यात्री के बैग से 56 लाख रुपए नकद और सोने के 2 बिस्कुट बरामद किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगे की जांच के लिए नकदी और सोने के बिस्कुट आयकर विभाग को सौंप दिए गए हैं। आरपीएफ ने यात्री को हिरासत में ले लिया है।
आरपीएफ के एक दल ने 1 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध रूप से घूम रहे गणेश मंडल को हिरासत में ले लिया था। अधिकारी ने बताया कि उसके बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से 56 लाख रुपए नकद और 1,15,16,903 रुपए मूल्य के सोने के 2 बिस्कुट मिले।
मंडल ने आरपीएफ को बताया कि वह पुष्पक एक्सप्रेस में लखनऊ से यहां आया था। उसने नकदी और सोने के बिस्कुट के बारे में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। मामले की जांच आयकर विभाग को सौंप दी गई है।Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)